
यूट्यूब से जुड़ी पूरी जानकारी:
यूट्यूब से जुड़ी पूरी जानकारी: आज के इस आर्टिकल में हम यूट्यूब के बारे में अधिक जानने वाले हैं।

यूट्यूब से जुड़ी पूरी जानकारी: यूट्यूब एकमात्र ऐसी एप्लीकेशन है जो आज बच्चों से लेकर बूढ़े तक की पहली पसंद बन चुकी है, हालांकि वैसे और भी एप्लीकेशन जैसे: फेसबुक, इंस्टाग्राम, अमेज़न की प्राइम वीडियो, और कितने ही ओटीटी प्ले हमारे बिच मौजूद है, लेकिन आज के इस मौजूदा इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब का नाम आज भी सर्च लिस्ट में नंबर 1 पर आती है।

जी हाँ गूगल सर्च इंजन के बारे में तो आप जानते ही होंगे, साल के अंत में गूगल में सर्च किये जाने वाले टॉप 100 सर्च लिस्ट गूगल के द्वारा हमारे बिच शेयर किये जाते हैं, हर साल के तरह 2024 के अंत में गूगल के द्वारा शेयर किये गए लिस्ट के मुताबिक गूगल सर्च इंजन में यूट्यूब का नाम नंबर 01 पर आता है। गूगल सर्च इंजन की मने तो गूगल में यूट्यूब को लगभग 185,000,000 बार सर्च किया गया है। जो की सर्च किये जानेवाले कीवर्ड में सबसे ज्यादा है।

यूट्यूब का लिंक: https://www.youtube.com/adytazakhabar
इंस्टाग्राम का लिंक https://www.instagram.com/adytazakhabar
यूट्यूब को कब और किसने बनाया।
बता दें, यूट्यूब को फरवरी महीने के मध्य में 14 फरवरी, 2005 में कैलिफ़ोर्निया के सैन ब्रूनो शहर में बनाया गया था। इसे बनाने वाले पेयपल के पूर्व 03 कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन, और जावेद करीम थे।

यूट्यूब पर सबसे पहला अपलोड किया गया वीडियो मी ऐट द जू है जिसमे चाड हर्ले, स्टीव चैन, और जावेद करीम एक साथ सैन डिएगो चिड़ियाघर में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: पटना में मिला 500 साल का प्राचीन शिव मंदिर। चमकदार धातु से बनी है शिवलिंग।
यूट्यूब की कुछ खास जानकारी
2005 में यानी यूट्यूब के शुरुआत से पहले हमारे जैसे इंटरनेट उपयोगकर्ता के लिए ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करने के लिए कुछ सरल तरीके ही उपलब्ध थें,और कोई ऐसा प्लेटफॉर्म भी नहीं था जहा विडिओ को अपलोड कर सभी के साथ साझा किया जा सके। हालांकि जब 2004 में हिन्द महासागर में सुनामी आई थी उसकी ऑनलाइन वीडियो क्लिप नहीं मिल पाना जावेद करीम की प्रेरणा बनी।
वहीं उनके दोस्त चाड हार्ले और स्टीव चैन बताते है की एक डिनर पार्टी में लिए गए वीडियो क्लिप को शेयर करने में कठिनाई आई थी, खैर जो भी हो मकशद तो उन सभी का बस इतना था की एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो जहां एक बार वीडियो डालने पर काफी लोग एक साथ देख सके, और लोगो को वीडियो देखने के लिए कोई पैसे न देना परे।
आज के मौजूदा इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब का इस्तेमाल करना कौन नहीं जानता, गजब तो तब था जब इसके बारे में पहली बार लोगो को पता लगा। यूट्यूब एकमात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हम वीडियो देखने के साथ-साथ अपनी वीडियो को भी उस पर अपलोड करके लोगो तक अपने टैलेंट को पहुंचा सकते हैं। लोगो ने यूट्यूब को बहूत पसंद किया।
यूट्यूब को गूगल की कंपनी ने नवंबर 2006 में 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया। गूगल कंपनी की यूट्यूब एप्लीकेशन से अबतक की कमाई लगभग 31,500,000,000 $ ( इक्कत्तीस अरब पच्चास करोड़ अमेरिकी डॉलर ) है।
यह भी पढ़े: Top 5 Upcoming 5G SmartPhones in India 2025: Reviews and Specifications
यूट्यूब अपनी कमाई कैसे करता है?
हालांकि 31,500,000,000 $ की कमाई वाकई बहुत ही बड़ी कमाई है, यूट्यूब के इस कमाई का राज है गूगल एडसेन्स, जी हाँ यूट्यूब गूगल पर विज्ञापन दिखा कर अब तक इतने बड़ा कमाई कर चूका है।यूट्यूब पर बहुत वीडियो ऐसी है जिसे बिलकुल ही निःशुल्क देखा जा सकता है, पर कुछ वीडियो ऐसे भी मौजूद हैं जिसे देखने के लिए हमें यूट्यूब को पेमेंट करना होता है, जिससे वो वीडियो हमें किराये पर मिल जाती है- तो ये है यूट्यूब की कमाई का दूसरा तरीका।
यूट्यूब वेबसाइट https://www.youtube.com
यूट्यूब के पांच सबसे बड़े चैनल का नाम।
- MrBeast (दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल 332M सब्सक्राइबर)
- T-Series (भारत का सबसे बड़ा म्यूजिक चैनल 279M सब्सक्राइबर)
- Cocomelon- Nursury Rhymes (बच्चों का सबसे ज्यादा पसंदीदा चैनल 185M सब्सक्राइबर)
- SET India (भारतीय टेलीविज़न-शो का सबसे बड़ा चैनल 179M सब्सक्राइबर)
- Kids Diana Show (बच्चों का पसंदीदा चैनल 129M सब्सक्राइबर)